वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा से मुलाकात, विधायक मीणा ने दुष्यंत सिंह पर लगे बाड़ेबंदी के आरोप को गलत बताया

वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा से मुलाकात, विधायक मीणा ने दुष्यंत सिंह पर लगे बाड़ेबंदी के आरोप को गलत बताया

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में सीएम के नाम की घोषणा के कयासों के बीच दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर रात करीब 8 बजे पहुंचीं। साथ में, बेटे दुष्यंत सिंह भी हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के कहने पर बाड़ेबंदी करने के ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा के आरोप को बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा ने गलत बताया है। कंवरलाल मीणा ने कहा कि किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने जो आरोप लगाए हैं, वह सरासर गलत हैं। हम सब झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के विधायक हैं। जीतने के बाद विधायक ललित मीणा सहित आरएसएस व भाजपा कार्यालय बारां गए। सुबह 6 बजे अपने-अपने घरों से हम सब गाडिय़ों से जयपुर आए। आपसी सहमति से एक साथ होटल में रुके। बाड़ेबंदी जैसी बात कहना शरारतपूर्ण है। गलत है। कंवरलाल ने कहा कि क्या किसी भी विधायक को उसकी मर्जी के बिना जबरन ले जाया जा सकता है? असम्भव। और झालावाड़-बारां तो दुष्यन्त सिंह का अपना खुद का लोकसभा क्षेत्र है। अपने लोकसभा क्षेत्र के विधायकों की कौन बाड़ेबंदी करेगा।

 

राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर बड़ा आरोप लगाया था

 

इससे पहले, विधायकों को होटल में रुकवाने के मामले में किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा ने वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व विधायक हेमराज ने कहा कि मेरे बेटे और झालावाड़-बारां के विधायकों को सांसद दुष्यंत जयपुर लेकर आए थे। शाम को जब ललित घर नहीं लौटा तो मैंने उससे बात की। उसने कहा कि मैं सीकर रोड पर एक रिसोर्ट में हूं। ये लोग मुझे यहां से नहीं आने दे रहे हैं। दूसरी ओर, बीजेपी जल्द पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है। इनमें एक केंद्रीय मंत्री और एक संगठन पदाधिकारी को शामिल किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |