[t4b-ticker]

वरिष्ठ अध्यापक निलंबित,रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त

लूणकरणसर। लूणकरणसर ब्लॉक के राउमावि कुजटी के एक वरिष्ठ अध्यापक को संयुक्त निदेशक संकुल शिक्षा ने विभागीय जांच के चलते निलंबित किया है। संयुक्त निदेशक संकुल शिक्षा देवलता ने राउमावि कुजटी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश दान को विभागीय जांच के चलते निलंबित किया है। निलंबनकाल में उनको राउमावि, नगरासर कोलायत लगाया गया है।
वहीं लूणकरणसर की ग्राम पंचायत हंसेरा के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई। जिला पारिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह ने आदेश जारी कर हंसेरा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक लूणाराम के खिलाफ अनियमितता व भ्रष्टाचार की मिली शिकायतों में जांच के बाद उसे दोषी पाया है। उसकी सेवाएं व अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।

Join Whatsapp