
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चाचा नेहरू विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता का किया गया आयोजन






खुलासा न्यूज़ ।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, गायन व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुनीता खीचङ ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में दिव्या शर्मा प्रथम स्थान, रविना पंडित द्वितीय स्थान,कोमल पंडित तृतीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता जूनीयर वर्ग में अंकिता कंवर प्रथम स्थान, निशा नाई द्वितीय स्थान व किरण चौधरी तृतीय स्थान , पोस्टर प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शिवानी नाई प्रथम स्थान, दिव्यांशी नाई द्वितीय स्थान, जोगेश्वरी तिवाङी तृतीय स्थान पर रही।निबंध प्रतियोगिता में रोशनी कंवर प्रथम स्थान, अंजू बच्छ द्वितीय स्थान व भवानी सोनी ने तृतीय स्थान तथा गायन प्रतियोगिता में रचना भादू प्रथम स्थान, राधा ग्वारिया द्वितीय स्थान व आयुषी सेवग तृतीय स्थान पर व कविता प्रतियोगिता में कृष्णा जांदू प्रथम स्थान, जयश्री माली द्वितीय स्थान , परीदान नाई तृतीय स्थान पर रही। मनस्वी सोलंकी एण्ड पार्टी ने कन्या भ्रूण हत्या पर नाट्य प्रस्तुत किया।
शाला के प्राचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए बताया कि बालिका को शिक्षा मिलती है तो वह दो घरों को रोशन करती है तथा बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में लिखमाराम मेघवाल, सुनीता खीचङ,बसन्ती चौधरी, नरेंद्र सोलंकी, कंचन दर्जी, राजू मोदी, अश्विनी मोदी, जयश्री बैद, टीना डेनीयल, जाकिर हुसैन, विजय भाम्भू रहें। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के अलावा महिला व पुरूष अभिभावक भी उपस्थित रहे।


