
एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आज बी.जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज में जोधपुर ग्रुप हेड क्वार्टर के निर्देशानुसार 7 राज एनसीसी बटालियन के तत्वधान में रामपुरिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा 30 मई से 5 जून तक विश्व विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज पुनीतसागर अभियान के तहत बीकानेर के सभी वाटरर्स बॉडी पर साफ सफाई की गयी। जिसके चलते आज धरणीधर तालाब पर एनसीसी केडेडस द्वारा तालाब की साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस सम्बंध में लेफ्टिनेंट उमेश तंवर ने बताया कि केडेडस द्वारा साफ सफाई की गयी। इस दौरान तालाब के आसपास और तालाब के अंदर पानी की बोतल,जूते चप्पल सहित अनेक तरह की सामग्री थी। जिसकी साफ सफाई की गयी। तंवर ने बताया कि आगामी दिनों में मानसून आने वाला है और शहर के इस तालाब में बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए आते है तो परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए साफ सफाई की गयी। आगामी दिनों में भी पुनीतसागर अभियान के तहत कार्यक्रम जारी रहेंगे।


