
13 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए, यात्रियों का सफर होगा आसान







बीकानेर। रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री भार के दौरान भी यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए 13 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे प्रशासन का यही प्रयास है कि अधिकाधिक यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें, इसी उद्देश्य से इन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों के डिब्बे बढ़ाए
गाड़ी संख्या 14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रेल में बीकानेर से 1 से 30 अप्रैल तक एवं दादर से 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20475/20476 बीकानेर-पुणे-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 7 से 28 अप्रैल तक एवं पुणे से 8 से 29 अप्रैल तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 1 से 30 अप्रैल तक 1 फर्स्ट कम सैकण्ड एसी तथा 1 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14801/14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 30 अप्रैल तक तथा इंदौर से 4 अप्रैल से 3 मई तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेल में इंदौर से 2 अप्रैल से 1 मई तक तथा भगत की कोठी से 3 अप्रैल से 2 मई तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 30 अप्रैल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 30 अप्रैल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेल में जोधपुर से 1 से 30 अप्रैल तक तथा वाराणसी सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 14807/14808 जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 29 अप्रैल तक एवं दादर से 2 से 30 अप्रैल तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय शयनयान, 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 3 से 28 अप्रैल तक एवं दादर से 4 से 29 अप्रैल तक 2 थर्ड एसी, 2 द्वितीय शयनयान, 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20485/20486 जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेल में जोधपुर से 1 से 30 अप्रैल तक एवं साबरमती से 3 अप्रैल से 2 मई तक 2 द्वितीय शयनयान, 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20492/20491 साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेल में साबरमती से 1 से 30 अप्रैल तक एवं जैसलमेर से 2 अप्रैल से 1 मई तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल भगत की कोठी से 2 से 30 अप्रैल तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 5 अप्रैल से 3 मई तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।


