वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन इस तारीख तक,फीस पर 15 प्रतिशत छूट का भी विकल्प, महिलाओं के लिए नि:शुल्क

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश आवेदन इस तारीख तक,फीस पर 15 प्रतिशत छूट का भी विकल्प, महिलाओं के लिए नि:शुल्क

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रदेश की नामी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) से स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस ओपन यूनिवर्सिटी से कई रोजगारोन्मुखी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन कोर्सेज में एडमिशन लेने वाली महिलाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा दी जा रही है। उनकी फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।

VMOU से उपलब्ध कोर्सेज

स्नातक (UG) पाठ्यक्रम:

बीए (BA)
बीएससी (BSc)
लाइब्रेरी स्नातक
जर्नलिज्म में स्नातक

स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम

एमए (MA)
कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर
गणित में स्नातकोत्तर

डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स

पत्रकारिता, कंप्यूटर, योग, एमबीए सहित अन्य व्यावसायिक कोर्स

प्रवेश की मुख्य बातें

आवेदन प्रक्रिया: विद्यार्थी नजदीकी ई-मित्र या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर घर बैठे प्रवेश ले सकते हैं।

MBA में प्रवेश: MBA जैसे प्रोफेशनल कोर्स में बिना प्रवेश परीक्षा के, केवल अहर्ता दस्तावेज पूर्ण करने पर प्रवेश मिलेगा।

फीस में छूट: पाठ्यसामग्री नहीं लेने पर कुल फीस में 15% की छूट।
महिला विद्यार्थियों के लिए: नि:शुल्क शिक्षा (फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा)।

सेमेस्टर प्रणाली: NEP 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली लागू, प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी।

प्रमोटी प्रवेश: प्रमोटी (अगले वर्ष में प्रमोट होने वाले) विद्यार्थियों के लिए भी प्रवेश चालू है।
अध्ययन केंद्र एवं सुविधाएं

कुल 37 अध्ययन केंद्र: जालौर, भीनमाल, सिरोही, बालोतरा, बायतु, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर, जैतारण, सोजत, शेरगढ़, बालेसर, ओसिया, पाली, बिलाडा, भोपालगढ़ आदि में।

सुविधाएं: प्रायोगिक शिविर, परीक्षाएं, आंतरिक गृहकार्य जमा करने की सुविधा नजदीकी केंद्रों पर।

आंतरिक गृहकार्य: स्नातक में 30% एवं स्नातकोत्तर में 20% आंतरिक गृहकार्य का मूल्यांकन परीक्षा परिणाम में जोड़ा जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

– विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर जाएं।
– इच्छित कोर्स का चयन करें।
– ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
– आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
– ई-मित्र या नेट बैंकिंग से फीस जमा करें।
– आवेदन की प्रति सुरक्षित रखें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |