राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन कल से चलेगी, किराया तय नहीं:अजमेर से दिल्ली कैंट तक जाएगी, स्पीड 110 किमी - Khulasa Online राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन कल से चलेगी, किराया तय नहीं:अजमेर से दिल्ली कैंट तक जाएगी, स्पीड 110 किमी - Khulasa Online

राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन कल से चलेगी, किराया तय नहीं:अजमेर से दिल्ली कैंट तक जाएगी, स्पीड 110 किमी

जयपुर। राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन बुधवार से नियमित रूप से अजमेर से दिल्ली के बीच संचालित होगी। ये देश की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो सिगनल अपग्रेडेशन के बिना दौड़ेगी। ऐसे में फिलहाल इसकी स्पीड 110 किमी/घंटा होगी। इसके बाद बढ़ाई जाएगी। इधर, ट्रेन का शेड्यूल और किराया अब तक तय नहीं हो सका। ऐनवक्त इसका टर्मिनल स्टेशन भी नई दिल्ली से बदलकर दिल्ली कैंट कर दिया गया। यानी अब ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट वाया जयपुर संचालित होगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में कंजेशन के चलते टर्मिनल स्टेशन बदला है। ट्रेन के उद्घाटन समय में भी बदलाव है। अब यह बुधवार दोपहर 12:30 बजे की बजाय सुबह 11 बजे रवाना होगी। पहले दिन ट्रेन जयपुर से चलकर गांधीनगर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गढ़ी हरसरू, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट रुकेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26