
बीकानेर: वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार, जाने कब तक चलने की संभावना





बीकानेर: वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार, जाने कब तक चलने की संभावना
बीकानेर। बीकानेर से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा को करीब 25 दिन का समय बीत गया है। अब इसे हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करने का इंतजार हो रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरात्र के दौरान प्रस्तावित बांसवाड़ा दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि रेलवे की ओर से इसको लेकर आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। साथ ही इसकी टिकट बुकिंग भी शुरू नहीं की गई है। रेलवे की ओर से इसे लेकर तैयारियां भी की जा रही है। वंदे भारत का रैक भी 24 अगस्त को ही बीकानेर पहुंच गया था। हाल ही में बीकानेर से रतनगढ़ तक ट्रेन की चेकिंग ऑन बोर्ड इक्विपमेंट (आमतौर पर ट्रेन के डिब्बों की जांच) किया गया। कुछ देर ठहराव के बाद ट्रेन बीकानेर के लिए वापस रवाना ही गई।
इस दौरान वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इसका अवलोकन भी किया। वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तिथि अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जल्द ही इस ट्रेन के संचालन की संभावना जताई जा रही है। उमीद है 20 सितंबर के बाद ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। ट्रेन बीकानेर से दिल्ली तक चलाई जाएगी, जिससे आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को फायदा मिल सकेगा। ये ट्रेन सुबह 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और रात को वापस बीकानेर आ जाएगी। इससे दिल्ली का काम एक दिन में पूरा किया जा सकेगा।

