25 सितंबर से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

25 सितंबर से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

25 सितंबर से शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जोधपुरशारदीय नवरात्र पर जोधपुर की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 सितंबर से शुरू होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और 8 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसी दिन बीकानेर और उदयपुर के लिए भी वंदे भारत शुरू होने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में मुख्य फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। वे कार्यक्रम से राजस्थान को मिलने वाली तीनों वंदे भारत का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

फिलहाल राजस्थान में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट शामिल हैं। 25 सितंबर को जोधपुर-दिल्ली कैंट, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन के साथ ही इनकी संख्या 7 हो जाएगी।

यह रहेगा टाइम टेबल और स्टॉपेज

रेलवे बोर्ड ने जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी किया है-

क्रमांक

स्टेशन का नाम

कोड

ट्रेन 26481 (जोधपुरदिल्ली)

ट्रेन 26482 (दिल्लीजोधपुर)

आगमन

प्रस्थान

आगमन

प्रस्थान

1

जोधपुर जंक्शन

JU

5:25

23:20

2

मेड़ता रोड

MTD

6:32

6:34

21:52

21:54

3

डेगाना

DNA

7:04

7:06

21:24

21:26

4

मकराना

MKN

7:34

7:36

20:54

20:56

5

फुलेरा जंक्शन

FL

8:45

8:47

20:08

20:10

6

जयपुर जंक्शन

JP

9:35

9:40

19:10

19:15

7

अलवर जंक्शन

AWR

11:18

11:20

17:13

17:15

8

रेवाड़ी जंक्शन

RE

12:23

12:25

16:25

16:27

9

गुड़गांव

GGN

13:00

13:01

15:22

15:24

10

दिल्ली कैंट

DEC

13:30

15:10

सप्ताह में 6 दिन चलेगी जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसका 8 स्टेशनों पर ठहराव होगा, जिसमें मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फिर दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जोधपुर रेल मंडल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है।

यात्रियों के लिए आरामदायक सीट
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, आरामदायक सीटें, बायोटॉयलेट और पेंट्री कार जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।

8 कोच में 7 चेयर कार और 1 एक्जीक्यूटिव क्लास
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत​​​​​​​ एक्सप्रेस में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 7 चेयर कार क्लास और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास का कोच शामिल है। कुल 608 सीटों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 52 सीट एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए होंगी। बाकी चेयर कार कोच में 44 से 78 सीटों की व्यवस्था रहेगी। ट्रेन में दो टीटी, दो क्रू मेंबर्स और एक गार्ड का स्टाफ होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |