Gold Silver

एकराय होकर प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से तोडफ़ोड़ की, पूर्व पार्षद सहित तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एकराय होकर प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से तोडफ़ोड़ करने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला रानी बाजार निवासी प्रमेन्द्र सिंह पुत्र ओमपाल सिंह ने तिलक नगर निवासी पूर्व पार्षद मोहन पूनिया, पूनम भादू पुत्र हरजीराम भादू, गोपी पूनिया व 25-30 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि उसका एक खरीदशुदा प्लॉट जयपुर रोड स्थित श्यामकुंज श्यामनगर में है। जिसमें उसने चारदीवारी कर गेट लगा रखा है। नौ जनवरी की शाम को पांच बजे मोहन पूनिया व अन्य आरोपी एकराय होकर आये व उसके प्लॉट का गेट तोड़कर अंदर घुसे और प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से तोडफ़ोड़ की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26