Gold Silver

बीकानेर में सड़क पर गुंडागर्दी, गोली मारी, हालत गंभीर, वीडियो आया सामने, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है…

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में बदमाश इतने बेखौफ हुए कि युवक के पैरों में गोली मारकर सिर फोड़ डाला। युवक को गंभीर हालत बताई जा रही है। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है। फिलहाल मौके पर गुस्साए लोगों ने अम्बेडकर सर्किल पर जाम लगा रखा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि आज रात्रि 12 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कल बीकानेर बंद किया जाएगा। फायरिंग व तलवारबाजी का वीडियो भी सामने आया है।

https://www.youtube.com/watch?v=GUaz8V_FUMw

 

यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम अब से कुछ समय पहले 13 से 15 जने हथियारों से लैस होकर सोहनकोठी के पास आए और तेजकरण गहलोत पर तलवारों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की बताते है जिसमे युवक के पैर में गोली भी लगी है । युवक के सिर में गम्भीर चोटें भी आई है । युवक की हालत बेहद गम्भीर है । फिलहाल ट्रोमा में घायल युवक का इलाज चल रहा है । घटना में शामिल एक दर्जन आरोपियों में चार हमलावरों को नामजद कर लिया है शेष की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे है। हमले में घायल युवक ने कुछ माह पहले इसी मामले में एक पक्ष पर मारपीट की थी जिसमे वह जेल भी गया बताते है । फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए है । हमलावरों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे है।

 

 

Join Whatsapp 26