
नेता प्रतिपक्ष के ऑफिस में तोडफ़ोड़, चार युवकों ने स्कॉर्पियो से मारी टक्कर






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर स्थित मोती डूंगरी कार्यालय के मेन गेट को स्कार्पियो सवार चार युवकों ने टक्कर मारकर तोडफ़ोड़ कर दी। दूसरे गेट को भी कार से टक्कर मार कर तोड़ दिया और वहीं खड़े रहे। कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने टीकाराम जूली को फोन किया। जूली ने तुरंत एसपी को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और स्कार्पियो सवार 4 युवकों को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने कहा कि नशे में वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है।
जूली बोले- भाजपा सरकार में गुंडागर्दी शुरू
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि युवा कौन हैं, टक्कर मारकर गेट क्यों तोड़े हैं यह तो मुझे भी पता नहीं, लेकिन इस तरीके से गुंडागर्दी बीजेपी की सरकार में शुरू हो गई है। इस सरकार में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं, हालांकि कार्यालय पर टक्कर मारने वाले चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है,लेकिन इस मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए। कोई बड़ा मामला भी हो सकता था।


