
अगस्त-सितंबर में शुरू होगी 5जी सेवाएं वैष्णव






नयी दिल्ली दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि साल के अंत तक २०-२५ शहरों और कस्बों में ५जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी।उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि नई सेवाओं की शुरुआत के साथ भारत में डेटा कीमतें दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम बनी रहेंगी। भारत में डेटा की मौजूदा कीमतें वैश्विक औसत से काफी कम हैं।मंत्री ने कहा कि भारत ४जी और ५जी स्टैक विकसित कर रहा है, और डिजिटल नेटवर्क में दुनिया के लिए एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।उन्होंने च्टीवी९ – भारत आज क्या सोचता हैज् वैश्विक शिखर सम्मेलन में कहा कि कई देश भारत द्वारा विकसित किए जा रहे ४जी और ५जी उत्पादों और प्रौद्योगिकियों को प्राथमिकता देना चाहते हैं।वैष्णव ने बताया कि अवांछित कॉलों के मुद्दे को हल करने के लिए मंत्रालय एक महत्वपूर्ण नियमन पर काम कर रहा है। इसके तहत किसी भी कॉल करने वाले के केवाईसी-पहचान वाले नाम को जाना जा सकेगा।उन्होंने ५जी सेवाओं पर कहा, च्च्मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि साल के अंत तक कम से कम २०-२५ शहरों और कस्बों में ५जी की तैनाती हो जाएगी।५जी सेवाओं के मूल्य निर्धारण के बारे में पूछने पर वैष्णव ने कहा कि आज भी भारत में डेटा दरें लगभग दो अमेरिकी डॉलर हैं, जबकि वैश्विक औसत २५ अमेरिकी डॉलर है। उन्होंने कहा कि यही प्रवृत्ति अन्य क्षेत्रों में भी होगी।


