क्रिकेट के जरिये राजनीति में वैभव की एंट्री,अध्यक्ष बनना तय

क्रिकेट के जरिये राजनीति में वैभव की एंट्री,अध्यक्ष बनना तय

आरसीए चुनाव के लिए भरा नामांकन
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और जोधपुर से सांसद का चुनाव लड़ चुके वैभव गहलोत ने मंगलवार को नामांकन भरा। इस दौरान भरने के दौरान वैभव गहलोत का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। नामांकन भरने के दौरान वैभव के साथ अधिक तर जिला संघो के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। वहीं विरोधी खेमे के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान बेटी अंशिका भी वैभव के साथ साथ नजर आई। नामांकन के बाद वैभव गहलोत ने कहा सब मिलकर राजस्थान में क्रिकेट का करेंगे विकास। वहीं वैभव ने डूडी पर कुछ भी नहीं बोला।
ये रहे मौजूद
सूत्रों के मुताबिक वैभव गहलोत का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है। वैभव के नामांकन पर 17 से ज्यादा संघो के सचिव आरसीए में मौजूद रहे। इनमें बाड़मेर से देवाराम, भीलवाड़ा से महेंद्र नाहर, बीकानेर से रतन सिंह, चित्तौड़ से शक्ति सिंह राठौड़, चुरू से सुशील शर्मा, जयपुर से बीआर सोनी, जैसलमेर से विमल शर्मा, जालौर से सतीश व्यास, झालावाड़ से फारूक अहमद, करौली से शिवचरण माली, झुंझुनू से आरबी चौमाल, कोटा से अमीन पठान, सवाई माधोपुर से सुमित गर्ग, सीकर से सुभाष जोशी, उदयपुर से महेंद्र शर्मा, राजसमंद से गिरिराज, टोंक से विवेक व्यास, अजमेर से राजेश भड़ाना, खिलाड़ी प्रतिनिधि सलीम दुर्रानी मौजूद रहे।
चार अक्टूबर को होगी वोटिंग
मंगलवार से नामांकन भरना शुरू होगा और बुधवार दोपहर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। चुनाव के लिए वोटिंग चार अक्टूबर को होगी। वोटर लिस्ट में नांदू गुट या पूर्व में ललित मोदी गुट के तीन जिलों अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों को अयोग्य ठहराया गया है। इन जिला संघों में दोनों गुट में से किसी को भी मान्यता नहीं दी गई है। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता चुके पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का पत्ता भी कट चुका है क्योंकि वे नागौर जिला क्रिकेट संघ से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं राजसमंद जिला क्रिकेट संघ से कोषाध्यक्ष के रूप में वैभव गहलोत प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |