शेखावत का स्कूली अंडर 14 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप टीम में चयन होने पे मिठाई खिलाई

शेखावत का स्कूली अंडर 14 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप टीम में चयन होने पे मिठाई खिलाई

खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वैभव मानसिंह शेखावत का स्कूली अंडर 14 राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप टीम में चयन होने पर जिला बास्केटबॉल संघ , बीकानेर रेलवे बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों ,कोच द्वारा स्टेडियम में मिठाई बांट खुशी मनाई गई |
वैभवमानसिंह शेखावत इससे पूर्व ओपन अंडर 14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ,
अंडर 14 राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता 2023 जो की राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में आयोजित होने वाली है जिसमें भाग लेंगे | वैभवमान सिंह वर्तमान जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से खेलते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया अकादमी के कोच श्री राकेश बिश्नोई का भी सभी खिलाड़ियों ने आभार व्यक्त किया |
अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत , जगदीश पांडे जी, प्रभु सिंह बिका,फूसाराम भादू , सुनील चौधरी, भेरूरतन पुरोहित, नरेंद्र गहलोत, यश तिवारी, यशवंत गहलोत, कोच संपत राठौड़, कोच निशा लिंबा, राधा बिश्नोई , आनंद सिंह राजवी , अमित मान सिंह ,गंगा सिंह ,भगवान सिंह, माधव सिंह , शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |