Gold Silver

वैभव गहलोत ने आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, जानिए भाजपा सरकार को लेकर क्या बोले?

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- साल 2019 में मैंने RCA के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने के बाद काम करना शुरू किया। सभी जानते हैं कि 2017 में सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में कैसे हालात थे। राजस्थान में क्रिकेट की कैसी दुर्दशा थी। गहलोत ने कहा कि हम चाहते तो जब कांग्रेस की सरकार थी तब ही सरकार और आरसीए के बीच MOU 15-20 साल के लिए बढ़ा लेते, लेकिन हमने पूरे नियम कायदों का ध्यान रखा। पिछले दिनों एसएमएस स्टेडियम में आरसीए पर जो कार्रवाई हुई, उससे मुझे लगा कि ये बीजेपी सरकार मुझे काम नहीं करने देगी, इसलिए मैंने अपने पद इस्तीफा दे दिया। गहलोत ने कहा कि BCCI की ओर से RCA पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया, जिसके कारण यहां न क्रिकेट मैच हो सकते थे न ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी। सीपी जोशी के बाद मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने संरक्षक बनकर हमारा मार्गदर्शन किया। मेरा उद्देश्य राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक से अधिक इस खेल से जोड़ने का रहा।

Join Whatsapp 26