वही थाना, वही कारनामा पु़लिस हाथ मलते रह गई

वही थाना, वही कारनामा पु़लिस हाथ मलते रह गई

बीकानेर।शहर का नयाशहर थाना चोरी के मामले में अपना रिकॉर्ड बना रहा है आये दिन इस क्षेत्र में चोर अपना काम करके चले जाते है पिछे पुलिस हाथ मलते ही रह जाती है।
रविवार रात्रि को नयाशहर पुलिस थाने में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चकमा देते हुए जेवरात व कीमती सामान चोरी की ले गए। इस संबंध में परिवादी की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। हालांकि इस प्रकार की रिपोर्ट नयाशहर पुलिस थाने में हर रोज दर्ज होती है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए इस संबंध में पुलिस के पास कोई ठोस हल नहीं है। मुक्ताप्रसाद नगर में किराए के मकान में रहने वाले घनश्याम प्रजापत पुत्र रमणलाल ने रिपोर्ट में बताया कि 21 जुलाई की रात्रि को चोर उनके घर में घुसे और जेवरात व अन्य कीमती सामान यहां से चुराकर ले गए।

Join Whatsapp 26