Gold Silver

बीकानेर की वागीशा ने जयपुर में किया नाम रोशन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयपुर स्थित नील महल में ए इनफिनिटी टेकओवर्स की ओर से नेशनल लेवल किड्स फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चेप्टर 4 का कार्यक्रम हुआ। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों से आए 3 से 17 साल के किड्स मॉडल्स ने 15 से ज्यादा डिफरेंट डिजाइनर थीमस पर अपना टैलेंट दिखाया । इसमें बीकानेर की वागीशा मारू उम्र 4 साल (पुत्री कोमल निलेश मारू) ने नटखट अदाओं के साथ परफॉर्म कर सबका मन मोहा। इस इवेंट के दौरान वागीशा मारू को पीपल चॉइस अवार्ड एवम् साथ ही यूनिकॉर्न बेस्ड थीम मैं रैंप वॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजक अनूप चौधरी एवम लविष्का राजावत ने बताया की इस किड्स फैशन शो मैं देश भर के 20 से ज्यादा शहरों से आए 100 से अधिक बच्चो ने रैंप वॉक कर अपना टैलेंट शोकेस किया।

Join Whatsapp 26