टीका लगाने वालों ने नहीं पहना मास्क, यह लापरवाही पड़ न जाएं भारी - Khulasa Online टीका लगाने वालों ने नहीं पहना मास्क, यह लापरवाही पड़ न जाएं भारी - Khulasa Online

टीका लगाने वालों ने नहीं पहना मास्क, यह लापरवाही पड़ न जाएं भारी

बीकानेर. केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कोरोना के बचाव के लिए एक गज है दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश तो दे रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोविड टीका लगाने वाली एनजीओ इस संदेश का किसी भी तरह से पालन नहीं कर रही है। सरकार की ओर से केयर इंडिया नाम की एनजीओ को कोविड टीका लगा रही है। लेकिन इस एनजीओ के सदस्य ही कोरोना की धज्जियां उड़ाने लगे हुए है। एनजीओ के सदस्यों ने टीका लगाने के लिए दौरान न तो मास्क पहना है और न ही ग्लब्स पहनें है। ऐसे में यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाएं। इससे भी ज्यादा मजे की बात है कि टीका लगाने के दौरान एनजीओ के सदस्य ने फोटो भी करवाया और इस फोटो को हेल्थी बीकानेर के एक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया। इससे सरकार कोरोना से बचाव तो दूर कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिले में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स अभियान के तहत 8 बाइक टीका एक्सप्रेस व 6 टीका रथ द्वारा गली-गली गांव-गांव टीकाकरण कर रही है। यहीं नहीं दो सेन्टरों पर भी ऐसा वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना बचाव का टीका लगाया जा सकें। किन्तु जिले में भी कोरोना के खतरे के बीच केयर इंडिया के प्रतिनिधियों की इस प्रकार की लापरवाही से न केवल चिकित्सा महकमें बल्कि जिला प्रशासन पर भी उंगलियां उठने लगी है। बीकानेर में केयर इंडिया के पदाधिकारियों की ऐसी मानवीय भूल ये दर्शाती है की इन्हें कोरोना की वेक्सीन लगाने और लगवाने का पूर्ण ज्ञान नहीं है इन्हें ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता है। हालांकि एनजीओ के मुख्यालय से तो मास्क और  ग्लब्स दिए होंगे, मगर स्थानिय स्तर के पदाधिकारियों ने इन कर्मचारियों को नही दिये ऐसा ही प्रतीत होता है । बीकानेर प्रशासन द्वारा हॉल ही में केयर इंडिया के साथ वेक्सीनेसन के लिए एमओयू साईन किया है और बहुत ही जोरदार तरीके से वेक्सीनेसन के लिए बाइक टीका एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था ।
मगर बीकानेर प्रशाशन ने भी इस ट्वीट को देख कर आंखे मूंद ली। इस तरह की लापरवाही से बीकानेर के साथ-साथ आमजन के स्वास्थ्य का भी है अब देखना है की प्रशाशन, स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाई के लिये केयर इंडिया के स्थानीय पदाधिकारीयों पर क्या कार्यवाही करता है या आम जन की जान से खिलवाड़ करने वाले इन पदाधिकारीयों पर मेहरबानी रखते है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26