
45 साल से कम को ही तीन दिन पहले ही लगा दी वैक्सीन,नोटिस की तैयारी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन गंभीर है। इसको लेकर टीकाकरण करवाने के लिये प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा टीकाकरण को लेकर इतना लापरवाह बन गया है कि चिकित्सा विभाग की ओर से तीन दिन पहले लगाएं गये एक शिविर में 45 वर्ष से कम 133 लोगों को टीका लगा दिया गया। पांच नम्बर डिस्पेन्सरी में लगे 28 अप्रेल को लगे इस शिविर में 178 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 133 जने ऐसे थे,जिनकी उम्र 45 जने नहीं थी। अब सोचने वाली बात यह है कि अब टीकाकरण का डाटा ऑनलाइन हो नहीं पाया और 133 टीकों का हिसाब किताब गड़बड़ा गया है। जब शाम को इसका डाटा सामने आया तो विभाग में हडकंप मच गया है। विभागीय गलती सामने आने पर चिकित्सा महकमें के आलाधिकारियों ने लीपापोती करनी शुरू कर दी और इसका रास्ता निकालने के लिये निम्न कार्मिकों पर गाज गिराने की तैयारी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को दबाने के लिये सीएमएचओ ने अपने विश्वस्त तीन जनों की एक कमेटी बना दी है। जिनको लेकर दोषियों को नोटिस की तैयारी की जा रही है।
आखिर विभाग ने ऐसा क्यों और किसके दबाव में किया
हालांकि एक मई से 45 वर्ष से नीचे उम्र वालों के टीकाकरण शुरू होने वाला था तो फिर विभाग को इस तरह की जल्दबाजी करने की आवश्यकता क्यों पड़ी। आखिर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने किसके दबाव में इस प्रकार टीकाकरण किया। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है और राज्य सरकार की थू-थू हो रही है।


