
बीकानेर में वैक्सीन खत्म : कोविड टीकाकरण नहीं होगा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अगर आप बीकानेर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं तो अब दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा। कारण साफ है कि चिकित्सा विभाग के पास वैक्सीन है ही नहीं। खास बात यह है कि 18+ वालों का वैक्सीनेशन आज भी नहीं हुआ और अब शनिवार को भी नहीं होगा, यह तय है। दरअसल, बीकानेर के पास महज साढ़े नौ हजार डोज की वैक्सीन आई थी। इस वैक्सीन का वितरण शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कर दिया गया। वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते शनिवार को 18 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण नहीं होगा। अतः स्लॉट या अप्वाइंटमेंट बुकिंग भी नहीं खुलेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |