दवा प्रतिनिधियों को लगे वैक्सीनेशन,प्रशासन से लगाई गुहार

दवा प्रतिनिधियों को लगे वैक्सीनेशन,प्रशासन से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान मेडिकल सेल्स रिप्रेन्टेटविव यूनियन की बीकानेर इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर दवा और सेल्स प्रतिनिधियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन करने का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि बीकानेर इकाई के 450 से ज्यादा सदस्य, दवा प्रतिनिधि फं्रटलाइन कर्मचारी के जैसे ही फील्ड में रहकर अपना कार्य का वहन कर रहे है।
ये दवा प्रतिनिधि दवा कंपनी और दवा विक्रेता के बीच की अहम कड़ी हैं और कोविड की महामारी मेंं हर आवश्यक दवा की आपूर्ति सुनिश्चित करने में भागीदार हैं। हम थोक दवा विक्रेता, रिटेलर,हॉस्पिटल,लैब एवं डॉक्टर तक आवश्यक दवा समय से पहुँचाने में पूर्ण रूप से भागीदारी करते हैं और इस कार्य के लिए हमें दवा विक्रेता, हॉस्पिटल एवं चिकित्सक को रोजमर्रा में मिलना जरुरी होता हैैं। शिष्टमंडल में वाइस प्रेजिड़ेंट संजय माथुर,बीकानेर इकाई सचिव सवाई दान चारण,कॉम श्याम सांखला,कॉम सैयद ताहिर,कॉम सुनील गहलोत,कॉम अजय सोलंकी,कॉम उजैर जमाल शामिल हुए।

Join Whatsapp 26