औद्योगिक श्रमिकों का विशेष शिविर लगवाकर हो टीकाकरण

औद्योगिक श्रमिकों का विशेष शिविर लगवाकर हो टीकाकरण

खुलासा न्यूज,बीकानेर। औद्योगिक श्रमिकों का विशेष शिविर लगवाकर स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीकाकरण करवाने की मांग बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर की गई है। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उपाध्यक्ष निर्मल पारख ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से औद्योगिक संघों के सहयोग से वेक्सीन टीकाकरण केम्प लगाने की गुहार लगाई। पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में पूरे भारत में कोरोना महामारी अपने पाँव पसार चुकी है और राजस्थान सरकार द्वारा सभी वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण हेतु सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन राजस्थान में औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक जो अधिकतर 18 से 44 वर्ग आयु की श्रेणी में आते हैं और साथ ही शिक्षा एवं समय के अभाव में पोर्टल पर उनका वेक्सीनेसन हेतु रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाता है ऐसे श्रमिकों के लिए राज्य सरकार को अग्रिम रजिस्ट्रेशन की बजाय स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर औद्योगिक क्षेत्रों में केम्प लगवाकर टीकाकरण करवाना चाहिए। औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक ही देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के प्रमुख संवाहक होते हैं और ऐसे में राज्य सरकार को इन श्रमिकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्पॉट रजिस्ट्रेशन हेतु औद्योगिक संगठनों के माध्यम से केम्प का आयोजन किया जाना चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |