
बीकानेर/ अभिप्रेरणा में विद्यार्थियों का हुआ वैक्सीनेशन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित आई . आई . टी . / नीट की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन का कॅम्प लगवाया गया । जिसमें छात्रों को कोवैक्सीन लगवायी गई।
निदेशक एम . पी . सिंह ने बताया कि ओमीक्रॉन के के खतरे को देखते हुए वैक्सीन की सख्त आवश्यकता है । इसलिए अभिप्रेरणा के समस्त छात्रों को वैक्सीन लगवायी गई। इसके साथ ही कोचिंग कैम्पस में मास्क , सैनेटाईजर की भी अनिवार्यता लागू की गई । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रदेश में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, घबराने की बजाए हमें सतर्क रहना होगा। कोविड एडवायजरी की पालना और मास्क का उपयोग करके ही कोरोना से बचा जा सकता है।
कोरोना से बचाव के निदेशक वीरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की कोरोन से बचाव डिस्टेसिंग के साथ सभी सुरक्षा मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कराया जा रहा है ।


