
वंचित होमगार्डस का वैक्सीनेशन शुक्रवार को





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कमाण्डेंट होमगार्डस प्रशिक्षण केन्द्र में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जावेगा।कमाण्डेन्ट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र ने बतायाकि समस्त स्वयं सेवक 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे आवश्यक रूप से इस कैम्प में उपस्थित होंगे। समस्त सदस्य खाना खाकर अपना आधार कार्ड साथ लेकर आएंगे। जिन सदस्यों ने पूर्व में वैक्सीन लगवा ली है, वह भी अपना इन्द्राज कार्यालय में करवायेंगे। जिससे सूचना मुख्यालय भिजवाई जा सके। यह अन्तिम अवसर है जो सदस्य टीकाकरण में भाग नहीं लेंगे उनकी सूचना निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान जयपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजी जायेगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |