
बीकानेर में वैक्सीनेशन : आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट से करें बुकिंग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया बीकानेर के अधिकांश लोगो ने कोविशील्ड की पहली डोज तो लगवा ली है लेकिन अभी दूसरी डोज के लिए लगभग पूरा बीकानेर उम्मीद लगाए बैठा है इसी को देखते हुवे स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दूसरी डोज पर विशेष फोकस करने जा रहीं हैं ।ग्रामीण इलाको की सीएचसी व शहर की समस्त UPSC में प्रथम और द्वितीय डोज लगायी जाएगी। आरसीएचओ ने बताया बुधवार को बीकानेर शहर में 10 प्रतिशत वेक्सीन फर्स्ट डोज के लिए उपलब्ध रहेगी। शहर में दोनों डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट आज रात करीब 9 बजे ओपन होगा । ऐसे में जिन्होंने अभी तक फर्स्ट डोज नही ली है वे आज रात 9 बजे का विशेष ख्याल रखे।
ऐसे में जिनको कोविशील्ड की डोज लिए हुए 84 दिन या अधिक हो चुके हैं वो आज रात दुसरी डोज के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुक कर सकते हैं। वंही ग्रामीण इलाको में ऑन स्पॉट बुकिंग की व्यवस्था रहेगी जिसमे उसी इलाके के लाभार्थियों को वरियता दी जायेगी।


