टीकाकरण कैंप का आयोजन 22 अप्रैल को, व्यवस्था के लिए तैयारी पूरी

टीकाकरण कैंप का आयोजन 22 अप्रैल को, व्यवस्था के लिए तैयारी पूरी

 

टीकाकरण कैंप का आयोजन 22 अप्रैल को, व्यवस्था के लिए तैयारी पूरी
बीकानेर। बीकानेर हज वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने बताया की हज 2025 में जाने वाले आजमीने हज के लिये टीकाकरण का कैंप 22 अप्रैल को,समय 10:00 बजे भाटी सदन, बीकाजी की टेकरी के पास, मोहता सराय सडक़ के मोड़ पर लगाया जायगा,जिसमें सभी आजमीने हज को आना आवश्यक होगा। इसमें तमाम आजमीने हज की मेडिकल जाँच डॉ द्वारा की जाएगी व प्रत्येक आजमीने हाजी को मेडिकल डायरी वितरित की जाएगी, जो आपके हज सफऱ में साथ रह जिस किसी आजमीने हज ने अपने हज फॉर्म स्वयं द्वारा या किसी ई- मित्र द्वाए। हाजी द्वारा कॉपी प्राप्त ना करवाने पर परिणामत: उनकी मेडिकल डायरी पूर्ण नहीं हो सकेगी, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। अत: मेडिकल डायरी पूर्ण ना होने पर आपको हज सफऱ में मेडिकल सेवा मिलना मुश्किल हो जायगा। सोसायटी के प्रवक्ता अनवर अजमेरी बताया मेडिकल डायरी बनाने के कार्य में, हज कमेटी के अन्सार कोहरी उपाध्यक्ष मोहम्मद इक़बाल चौहान व सहसचिव सय्यद बुलेशाह व संगठन सचिव मोहम्मद इस्माईल गौरी और हज ट्रेनर अजीज महाव त मोहम्मद अली भाटी हाकम अली भाटी सैय्यद अख्तर अली डा सब्बीर पवार मोहम्मद सलीम मोहम्मद हुसैन कासम अली सैयद द्वारा किया जा रहा है। आप इनमे से किसी को भी अपने दस्तावेज जमा करवा सकते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |