
महाविद्यालय स्तर पर लगे वैक्सीनेशन कैंप,बेरड ने उठाई मांग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुंदर बेरड के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल बीकानेर सीएमएचओं से मिला तथा विद्यार्थियों की परीक्षाओं के ध्यान में रखते हुए सभी कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग की। सीएमएचओ के द्वारा 28 जुलाई से महाविद्यालय स्तर पर वैक्सीन कैंप शुरू किए जाएंगे। 28 जुलाई को एनएसयूआई के द्वारा पहला वैक्सीनेशन कैंप राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सुंदर बेरड ने बताया कि छात्र छात्राओं की जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूरी है।इसलिए एनएसयूआई के द्वारा वैक्सीन कैंप क ा आयोजन किया जा रहा हैं जीवन अनमोल है। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई,अशोक बुडिया,श्रीकृष्ण गोदारा,रोहित बाना,श्रवण जाखड़,प्रमोद बिश्नोई,रामचंद्र भादू,अनोपाराम कुकड़ा,कमल जाखड़ सहित कई छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।


