
2756 पदों पर निकली वैकेंसी, सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन






जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती का नोटिफि केशन पिछले माह जारी किया था। खास बात यह है कि राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के अंतर्गत न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायकए लिपिक ग्रेड.२ के कुल 2756 पदों पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। अब 23 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने का मौक सिर्फ और सिर्फ 23 सितंबर तक है। राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए जो अभ्यर्थी अपने आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वह ऑनलाइन माध्यम के द्वारा इस भर्ती में अपने आवेदन कर सकते हैं।
खास बातें
प्रारंभिक तिथि 22 अगस्त 2022
अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022
आवेदन शुल्क
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे हैं विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निम्न प्रकार से रखा गया है। सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी/ अति पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी/अन्य राज्य के आवेदक के लिये 500 रूपये राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी/अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक लिये 400 रूपये जबकि राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक/ दिव्यांगजन के लिये 350 रूपये लगेंगे।
आयु सीमा
अभ्यर्थी राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए अपने आवेदन करना चाहते हैंए उन की न्यूनतम आयु सीमा में 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखा गया है। इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैंए उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है।
शैक्षणिक योग्यता
भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या इस उद्देश्य के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए और
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।


