
1501 पदों पर निकली वैकेंसी, 8 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन






बीकानेर. रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ;एमडीएलद्ध ने स्किल्डए सेमी स्किल्ड और स्पेशल ग्रेड के कुल 1501 नॉन.एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसारए विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 वर्ष के लिए संविदा के आधार पर की जाएगीए जिसे अधिकतम 1 वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम होगी। इस एग्जाम में प्रदर्शन और उम्मीदवारों के पूर्व अनुभव के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसारए वैकेंसी की कुल संख्या से तीनध्चारध्पांच गुना ;पदों के अनुसार अलग.अलगद्ध उम्मीदवारों को ट्रेडध्स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहींए फाइनल लिस्ट उम्मीदवारों के पूर्व अनुभवए लिखित परीक्षा के अंकों और स्किलध्ट्रेड टेस्ट के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भी भरना होगाए जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार एमडीएल की ऑफिशियल वेबसाइटए उं्रंहवदकवबाण्पद के अंतर्गत करिअर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डॉयरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले नया एकाउंट बनाना होगा और फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग.इन करके अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।


