
303 पदों पर निकली वैकेंसी, 2.40 लाख तक मिलेगी सैलेरी






जयपुर. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 303 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। जिसके लिए 25 से 37 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफि शियल वेबसाइट पर जाकर 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। जिसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर होगा।
वैकेंसी डिटेल्स
मैकेनिकल इंजीनियर- 103 पद
इलेक्ट्रिकल- 42 पद
सिविल- 25 पद
एचआर ऑफि सर- 89 पद
ऑफि सर- 5 पद
योग्यता
विभिन्न पदों के लिए बीईए बीटेक से लेकर अलग.अलग ग्रेजुएशन की डिग्रियां जरूरी हैं।
आयु सीमा
इंजीनियरिंग पदों के लिए 25ए सेफ्टी ऑफि सर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफि सर, ब्लेंडिंग ऑफि सर, सीए, एचआर ऑफि सर और वेलफेयर ऑफि सर के लिए 27, लॉ ऑफि सर के लिए 26, मैनेजर के लिए 34 व सीनियर मैनेजर पदों के लिए अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षाए ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 60 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। हालांकि एससीए एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है।


