Gold Silver

इंडियन रेलवे में ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी, 28 अगस्त तक करें अप्लाई

इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। रेलवे ने सीनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जाकर 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रेलवे में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 32,000 से 37,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 28 अगस्त को 18 वर्ष से कम 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। रेलवे में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आइटी कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

Join Whatsapp 26