
दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के 4300 पदों पर वैकेंसी निकली






नईदिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 4,300 सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस सूचना के बाद से इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के चहरे पर खुशी की है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4300 पदों पर भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 10 अगस्त से हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है।
योग्यता और मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 तक 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आरक्षण के लिए योग्य भूतपूर्व सैनिकों ईएसएम से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ये भी जानें
कुल पदों की संख्या. 4300
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर कार्यकारी-पुरुष- 228
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर कार्यकारी-महिला- 112
सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर जीडी- 3960


