10वीं पास युवाओं के लिए डब्ल्यूसीएल में निकली वैकेंसी

10वीं पास युवाओं के लिए डब्ल्यूसीएल में निकली वैकेंसी

जयपुर. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने 135 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

माइनिंग सरदार – 10वीं पास के साथ माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।
सर्वेयर – 10वी पास के साथ सर्वेयर का सर्टिफिकेट या माइनिंग एवं सर्वेयिंग में डिप्लोमा।
आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी

माइनिंग सरदार के पद पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 31,852 रुपए और सर्वेयर के पद पर 34,391 रुपए सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट का रहेगा।

आवेदन शुल्क
135 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1180 रुपए शुल्क देना होगा। हालांकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम उम्मीदवार को शुल्क नहीं देना होगा।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट westerncoal.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं।
अब संबंधित पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
अब मेल आईडी आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |