कृषि विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसी 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई

कृषि विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसी 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने 147 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत लेखपाल, गार्डनर, चालक जैसे पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार बिहार कृषि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bausabour.ac.in पर जाकर 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में कुल 147 नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें लेखपाल, गार्डनर, चालक जैसे पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल तय की गई है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को राहत दी जाएगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 34,800 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
147 पदों पर उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
कृषि विश्वविद्यालय भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए देने होंगे। जबकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए केवल 200 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
ऐसे करें अप्लाई
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
इसके बाद 5 जून 2023 तक भरे हुए आवेदन फॉर्म को जरूरी डॉक्यूमेंट्स संलग्न करके इस पते पर भेजने होंगे।
पता है – प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर- 813210

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |