
राजस्थान में 1136 पदों पर निकली वैकेंसी, 85,500 रुपए मिलेगी सैलेरी, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन






जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से 155 पद टीएसपी एरिया और 981 पद नॉन टीएसपी एरिया के लिए हैं। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स.8 के अनुसार 26,300 से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के फि जिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकेंडरी 12वीं क्लास पास होने के साथ ही हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और किसी एक राजस्थानी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहींए आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक के 1136 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 4 जून को रिटन टेस्ट आयोजित किया जाएगा। वहींए रिटन टेस्ट पास कर लेने वाले कैंडीडेट का इंटरव्यू के लिए सिलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। ओबीसी और ईबीसी उमीदवारों के लिए 350 रुपए जबकि एससी.एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।


