प्रदेश में 10वीं पास के लिए इस विभाग में आई वैकेंसी, 1003 पदों के लिए 16 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

प्रदेश में 10वीं पास के लिए इस विभाग में आई वैकेंसी, 1003 पदों के लिए 16 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

खुलासा न्यूज नेटवर्क।  राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 1003 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके केंद्रीय सहकारी बैंकों और राजफैड़ में 498 और को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जिला दुग्ध उत्पादक संघ में 505 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार सहकारिता भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर 11 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा

उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दत्त ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। जिसमें आवेदन के बाद परीक्षा और रिजल्ट तक सभी जानकारी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से मिल सकेगी। जिसकी विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |