Gold Silver

आठ विभागों में 8100 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 लाख तक मिलेगी सैलेरी

बीकानेर. केंद्र और राज्य सरकार के 8 विभागों में कुल 8100 भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। इनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 303, रेलवे में 1659, नवोदय विद्यालय समिति में 1616, राजस्थान शिक्षा विभाग में 461, इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766, इंडियन आर्मी में 458, भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 37 और अग्निवीर योजना के तहत 2800 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ;भ्च्ब्स्द्ध ने 303 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 25 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

मैकेनिकल इंजीनियर रू 103 पद
इलेक्ट्रिकल- 42 पद
सिविल- 25 पद
एचआर ऑफिसर- 89 पद
ऑफिसर- 5 पद

योग्यता
विभिन्न पदों के लिए बीईए बीटेक से लेकर अलग.अलग ग्रेजुएशन की डिग्रियां जरूरी हैं।

आयु सीमा

इंजीनियरिंग पदों के लिए 25, सेफ्टी ऑफिसर, क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर, ब्लेंडिंग ऑफिसर, सीए, एचआर ऑफिसर और वेलफेयर ऑफिसर के लिए 27ए लॉ ऑफिसर के लिए 26ए मैनेजर के लिए 34 व सीनियर मैनेजर पदों के लिए अधिकतम 37 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षाए ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है।

Join Whatsapp 26