
11 विभागों में 30 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, 1.80 लाख तक मिलेगी सैलरी





जयपुर। राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य के 11 विभागों में लगभग 30,000 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। इन भर्तियों में उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू, रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 10,000 से लेकर 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी। इनमें इंडियन एयरफोर्स में 276, इंडियन पोस्ट ऑफिस में 12,828, सशस्त्र सीमा बल में 1,638, लैब टेक्नीशियन के 2,007, इंडियन रेलवे में 548, नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन में 300, कर्मचारी चयन बोर्ड में 8,720, फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में 84, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3,736, इंडियन नेवी में 372, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में 64 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

