असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर निकली वैकेंसी, 56,100 के साथ मिलेंगे कई भत्ते - Khulasa Online असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर निकली वैकेंसी, 56,100 के साथ मिलेंगे कई भत्ते - Khulasa Online

असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर निकली वैकेंसी, 56,100 के साथ मिलेंगे कई भत्ते

असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर निकली वैकेंसी, 56,100 के साथ मिलेंगे कई भत्ते
नईदिल्ली. सशस्त्र बलों में नौकरी कर देश सेवा करने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के 253 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें बीएसएफ में 66, सीआरपीएफ में 29, सीआईएसएफ में 62, आईटीबीपी में 14 और एसएसबी में 82 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफि शियल वेबसाइट पर जाकर 10 मई की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
भर्ती प्रक्र्रिया में शामिल होने के लिए 1 अगस्त 2022 तक कैंडिडेट की आयु 20 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। नियम के हिसाब से ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र में 3 साल की छूट मिलेगी। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी
253 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद केंडिडेट को हर महीने बेसिक पे 56,100 रुपए के साथ में महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

आवेदन शुल्क
253 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए जमा करने होंगे। वहीं, महिलाए एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ ही फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके बाद फ ाइनल मेरिट लिस्ट रिटन टेस्ट के साथ ही इंटरव्यू के आधार पर बनेगी। एनसीसी बी और सी सर्टिफि केट धारकों को इंटरव्यू के समय महत्व दिया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न
भर्ती परीक्षा में 2 रिटन टेस्ट पेपर होंगे। इसमें पहला पेपर 250 नंबर का होगा। जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसका फ ॉर्मेट ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। जबकि दूसरा पेपर 200 नंबर का होगाए जिसमें जनरल स्टडीजए निबंध और कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसका फॉर्मेट रिटन होगा।

परीक्षा की तारीख
10 मई तक आवेदन के बाद 7 अगस्त, 2022 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26