पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 पदों पर निकली वैकेंसी,20 जुलाई तक करें अप्लाई, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 पदों पर निकली वैकेंसी,20 जुलाई तक करें अप्लाई, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों पर कॉन्स्टेबल के पदों पर ​​​​​वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 20 जुलाई तक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट 222.ष्ह्यड्ढष्.ड्ढद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स
जनरल – 8556
ईडब्ल्यूएस – 2140
अनुसूचित जाति – 3400
अनुसूचित जनजाति – 228
ईबीसी – 3842
ईसा पूर्व – 2570
बीसी महिला – 655
योग्यता
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत उम्मीदवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम अंकों के साथ पास होना जरुरी है।
फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता
पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए।
महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी आवश्यक है, चाहे महिला किसी भी वर्ग की हो।
अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होना जरुरी है।
अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होनी आवश्यक है।
सामान्य एवं पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुला कर 86 सेमी होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी व फुला कर 84 सेमी होनी चाहिए।
आयु सीमा
सभी महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
सामान्य वर्ग के महिलाओं और पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए।
पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन फीस
बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के हों उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 675 रुपए फीस देनी होगी।
जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग कोटि की महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर उम्मीदवार को आवेदन के लिए 180 रुपए फीस देनी होगी।
फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।
ऐसे करें अप्लाई
बिहार पुलिस 2023 भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद बिहार पुलिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े..
नोट – हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नई नौकरी की जानकारी लेकर आए है। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें। ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त और रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हों।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |