
बीकानेर में 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन, 9 बजे खुलेगा ऑनलाइन स्लॉट, यहां-यहां लगेगा कैम्प






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से इस टीकाकरण में जुटा हुआ है जहाँ सोमवार को होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर विभाग ने एक बार फिर से बड़ी तैयारी कर ली है । आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता से मिली सूचना के अनुसार सोमवार को 18+ (18 से 44 आयु वर्ग) वालो के लिए बीकानेर शहर की सभी यूपीएचसी, हॉस्पिटल्स में टीकाकरण के सेशन 19 से केंद्रों पर आयोजित किये जायेंगे वंही ग्रामीण क्षेत्रों में नापासर, श्रीडूंगरगढ़, मोमासर व देशनोक, श्रीकोलायत, बज्जू, हादां, गड़ियाला में भी 18+ के सेशन 10 केंद्रों में लगाये जायेंगे । ऐसे में आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । वंही विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में 45+ वालों के लिए वेक्सीनेशन के सेशन कुछ केंद्रो पर आयोजित किये जायेंगे ।


