Gold Silver

असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कब से कर सकेंगे आवेदन

असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जानें- कब से कर सकेंगे आवेदन

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अभ्यर्थी 12 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 है। यह वैकेंसी राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए हैं। हर सब्जेक्ट के लिए अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। 1 जुलाई 2025 तक कैंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। पहली बार OTR करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

11 दिसंबर को आई थी 3 विभागों में वैकेंसी
इससे पहले 11 दिसंबर को RPSC ने सीनियर टीचर के 2129 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। सीनियर टीचर की आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 24 जनवरी रहेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर के लिए 2129 पद 8 सब्जेक्ट में हैं। इनमें गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं।

RPSC ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान चिकित्सा सेवा कॉलेजिएट ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 31 दिसंबर से 29 जनवरी तक कर सकते हैं। वहीं, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला जयपुर में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 19 दिसंबर से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26