Gold Silver

दसवीं पास वालों के लिए 104 पदों पर निकली वैकेंसी, 35 हजार मिलेगी सैलेरी

बीकानेर. स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका दिया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई ने मसाज थेरेपिस्ट के 104 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 35 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स साई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मसाज थेरेपिस्ट के कुल 104 पद भरे जाएंगे। जिसमें 44 पद अनारक्षित हैं। वहीं ओबीसी के लिए 27, एससी के लिए 15, एसटी के लिए 7 और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद आरक्षित है।

योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में 10वीं पास होने के साथ मसाज थेरेपी का सर्टिफि केट रखने वाले कैंडिडेट्स का आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
अधिकतम 35 वर्ष तक का उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सैलरी
इन पदों पर आवेदकों का चयन आवेदकों की संख्या की संख्या से 5 गुना से अधिक होने की स्थिति में आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं फाइनल सिलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार रुपए सैलरी के तौर पर मिलेंगे।

Join Whatsapp 26