वार्डं 79 को लेकर आई अब ये खबर

वार्डं 79 को लेकर आई अब ये खबर

बीकानेर। नगर निकाय चुनाव में टिकट वितरण कोंग्रेस के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। जिसके कारण कांग्रेस के प्रभारी मंत्री व काबीना मंत्री भी उलझे पेच को सुलझाने में नाकाम साबित हो रहे है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन कल्ला के आवास पर चल रही बैठक में वार्ड 79 व 24 को लेकर ऊहा-पुहा की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों से ये जानकारी मिल रही है कि 79 नंबर वार्ड में पार्टी किसी को भी सिंबल नहीं देंगी। वहीं 42 में भी अभी तक कोई फेसला नहीं हो पाया है। हालात ये बने है कि इन दो सीटों के चलते कांग्रेस अपनी सूची भी जारी नहीं कर पा रही है।
उधर भाजपा वार्ड 42 के अधि$कृत प्रत्याशी सुषमा बिस्सा का जबदस्त विरोध हो रहा है। देर शाम जनसंपर्क में निकली सुषमा बिस्सा को भाजपाई कार्यकर्ताओं ने हल्ला करके भगा दिया और जबदस्त नारेबाजी की ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |