
वार्ड 19 से सियाग को मिला कुलरिया का साथ



बीकानेर। निकाय चुनावों को लेकर दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अपनी ताकत लगा रहे है वहीं कुछ वार्डों में दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार से ऊपर निर्दलीय उम्मीदवारों को साथ मिल रहा है। एसे वार्ड नंबर 19 से निर्दलीय उम्मीदवार भागीरथ सियाग को वार्ड से 36 कौमों का साथ मिल रहा है।
https://youtu.be/Xyh-uEaSLk0
सियाग को विनोद कुलरिया ने अपना समर्थन दिया। कुलरिया का समर्थन मिलने से वार्ड में मुकाबला कड़ा हो गया है। कुलरिया वार्ड में अपनी अलग पहचान रखते है उनका जुड़वा प्रत्येक व्यक्ति से जिससे सियाग को काफी मजबूती मिलेगी।

