
वी श्रीनिवास ने मुख्य सचिव का पद संभाला, सुधांश पंत रिलीव, श्रीनिवास बोले- राजस्थान मेरी कर्मभूमि



वी श्रीनिवास ने मुख्य सचिव का पद संभाला, सुधांश पंत रिलीव, श्रीनिवास बोले- राजस्थान मेरी कर्मभूमि
जयपुर। वी श्रीनिवास ने सचिवालय में राजस्थान के नए मुख्य सचिव का पद संभाल लिया है। निवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उन्हें चार्ज सौंपा। मुख्य सचिव का चार्ज लेने से पहले वी श्रीनिवास और सुधांश पंत ने सचिवालय के मुख्य भवन के एंट्री गेट पर गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। मुख्य सचिव दफ्तर में चार्ज लेने के मौके पर सुधांश पंत से गर्मजोशी से गले मिले।
सुधांश पंत आज रिलीव हो गए हैं। उन्हें सचिवालय में आईएएस एसोसिएशन की तरफ से विदाई दी गई। वी श्रीनिवास ने चार्ज संभालने के बाद वरिष्ठ आईएएस अफसरों के साथ बैठक की है। मुख्य सचिव के चार्ज संभालने के बाद अब आज कल में आईएएस अफसरों की तबादला सूची आने की संभावना है।
मुख्य सचिव का चार्ज लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वी श्रीनिवास ने कहा- मैं सीएम भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट करता हूं। जिन्होंने मेरी कार्य कुशलता में विश्वास किया। इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं प्रधानमंत्री का भी आभार प्रकट करना चाहता हूं कि भारत सरकार में मैं कई वर्षों से सचिव प्रशासनिक सुधार और लोग शिकायत विभाग की जिम्मेदारी दी।
राजस्थान मेरी कर्म भूमि है, यहां में 22 साल की उम्र में आया था। मैं कई पदों पर रहा हूं। नागौर में मेरा प्रोबेशन था, इसके बाद उपखंड अधिकारी के रूप में भीलवाड़ा में काम किया। इसके बाद मैं सचिव के रूप में आया था। आयोजना विभाग, वित्त विभाग, स्वास्थ्य विभाग, साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग में था। फिर अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड और राजस्व मंडल के रूप में मैं काम किया।




