उत्साह से भरे जा रहे है नामांकन

उत्साह से भरे जा रहे है नामांकन

बीकानेर। नगर निकाय चुनावों में आज नामांकन की अंतिम दिन होने के कारण सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ नामांकन भरने जा रहे है। भाजपा, कांग्रेस व सनम व निर्दलीय प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल- नगाड़ों के साथ नगर विकास न्यास पहुंचे रहे जहां पर पांच जगहों पर अलग अलग स्थानों पर फार्म भरे जा रहे है। इसके चलते पूरे कचहरी परिसर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपनी सूची अधुरी जारी की है जिसमें 10 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक बाकी है। जबकि आज ही नामांकन की अंतिम दिन है।
अजमेरी ने पार्टी के प्रत्याशी के साथ रहने की घोषणा की
अनवरी अजमेरी ने 25 नंबर वार्ड से अपनी पत्नी के नाम का आवेदन कांग्रेस पार्टी में किया था लेकिन उन्होंने आवेदन वापस लेते हुए पार्टी हित में काम करने का निश्चिय किया अजमेरी ने कहा पार्टी कांग्रेस से जिसको भी प्रत्याशी बनायेगी हम उसके साथ रहकर वार्ड में काम करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |