
अभी-अभी : बीकानेर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 100 से अधिक आए पॉजीटिव



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण चरम पर है। बढ़ते संक्रमण ने कल जिला कलक्टर नमित मेहता व उनकी पत्नी को चपेट में ले लिया है। अभी-अभी 103 पॉजीटिव केस मिले है। पीबीमए अधीक्षक डॉ. सोनीने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण की रोकथाम जनता है हाथ में है, अस्पताल में केवल बेहतर उपचार हो सकता है। इस बात को हम सभी को समझना होगा। हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंस रखनी होगी। आमतौर पर देखते हैं लोग या तो मास्क लगाते नहीं और लगाते हैं तो नाक को ढंकते नहीं है, जिससे मास्क लगाने का औचित्य ही नहीं रहता। आगामी परिस्थितियां क्या होंगी, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसलिए जागरूक रहकर संक्रमण को फैलने से रोकना होगा।




