मोबाइल टावर से करते थे चोरी, दो गिरफ्तार, चोरी का माल व गाड़ी बरामद - Khulasa Online मोबाइल टावर से करते थे चोरी, दो गिरफ्तार, चोरी का माल व गाड़ी बरामद - Khulasa Online

मोबाइल टावर से करते थे चोरी, दो गिरफ्तार, चोरी का माल व गाड़ी बरामद

बीकानेर. नोखा पुलिस ने मोबाइल टावरों से सोलर प्लेट व बैट्री चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई सोलर प्लेटए एल्टीनेटरए लोहे की एंगल बरामद की है व चोरी की घटना में काम मे ली बोलेरो कैम्पर गाड़ी बरामद की गई है। दोनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

12 अगस्त को दर्ज हुआ था चोरी का मामला

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 अगस्त 2022 को तिलकनगर बीकानेर निवासी योगेन्द्रसिंह राजपुत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि वो के.ई.के इंजीनियरिंग सर्विस में स्टेट ऑफिसर पद पर कार्य करता हूं। कम्पनी रिलायन्स जियों के लिए कार्य करती हैए रिलायंस जियों के कुछ टावर नोखा के एरिया में लगे हुए हैं। धूपालिया में स्थित टावर से 1 डी.जी बेट्री 1 सेल्स 1 डीसी एल्टीनेटर हो गया है।

दुसरी साइड जो मैयासर के लगा हुआ है इस टावर से 1 डी.जी बेट्ररी 1 सेल्सए 1 डीसी एल्टीनेटर चोरी हुआ है। तीसरी साइड जो चरकडा कि रोही में लगा हुआ नियर दादा बाडी में लगा हुआ हैए इस टावर से एक सोलर प्लेट चोरी हुई हैए यह चोरी कैलाश गिरी व महेन्द्र भार्गव इन दोनों ने साइड पर चोरी की है।

चोरी का माल भी बरामद

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर टीम गठित की। पुलिस टीम में सीसीटीवी फुटेजए तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर टावरों से सोलर प्लेट चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर आरोपी बीकासर निवासी कैलाश गिरी व नोखा के जोरावरपुरा निवासी महेन्द्र भार्गव को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी से मोबाइल टावरों से चोरी की गई एक सोलर प्लेटए दो अल्टीनेटरए सैल्फए लोहे की एंगले व घटना में काम मे ली बोलेरो कैम्पर गाड़ी बरामद की गई। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26